सीतामढ़ी. स्थानीय व्यवहार न्यायालय से जुड़े 18 अधिवक्ताओं को नोटरी पब्लिक का लाइसेंस मिला है. नव नियुक्त नोटरी से संबंधित पत्र विधि विभाग, पटना द्वारा जारी किया गया है. इस आशय की जानकारी नवनियुक्त नोटरी कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव ने दी है. गौरतलब है कि पहली बात नौ नोटरी की नियुक्ति हुई थी, जिसमें से तीन का निधन हो चुका है. अब छह है. दूसरी बार 18 की, तो अब तीसरी बार भी 18 नोटरी की नियुक्ति की गई है. इस तरह नोटरी की संख्या बढ़कर अब 42 हो गई है. विधि विभाग द्वारा इंटरव्यू लेने के बाद इन अधिवक्ताओं की बतौर नोटरी नियुक्ति की गई है.
इनकी हुई है नोटरी में नियुक्ति
जिन अधिवक्ताओं की नोटरी पब्लिक के रूप में नियुक्ति हुई है, उनमें कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव के अलावा दिगंबर प्रसाद वर्मा, जितेंद्र नाथ वर्मा, अरविंद कुमार सिंह, अशोक कुमार, अजय भूषण झा, नितेश कुमार, नवीन कुमार, सत्य प्रकाश निराला, लाल किशोर, जगदीश महतो, अजय कुमार मिश्रा, संजीव कुमार झा, पवन कुमार, कृष्ण कुमार झा, जगदीश महतो, संतोष ठाकुर, अवधेश कुमार झा व मुकेश कुमार इत्यादि शामिल है. खास बात यह कि कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव को भारत सरकार द्वारा सीतामढ़ी जिला के लिए बतौर नोटरी नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

