सीतामढ़ी. जीआरपी थानाध्यक्ष किंग कुंदन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान में प्लेटफार्म नंबर दो व तीन के पैदल पुल के नीचे से लावारिस स्थिति में दो पिट्ठु बैग एवं एक झोला बरामद किया गया. जांच करने पर उसके अंदर से 172 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की गयी. शराब को जब्त कर थाने लाया गया. अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही थी. 194 बोतल शराब संग तीन महिला तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 194 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार की गयीं शराब तस्करों की पहचान अदलपुर निवासी मोहन मुखिया की पत्नी यशोदा देवी, रामचंद्र मुखिया की पत्नी सीता देवी व सिरसीया बाजार निवासी नरेश मुखिया की पत्नी शिवकली देवी के रूप में की गयी है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध एसआइ मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

