रीगा : स्थानीय बीआरसी परिसर में निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे रोज शुक्रवार को सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को जेंडर आयामों की प्रासंगिकता, विद्यालय की शिक्षण में नयी पहल, शिक्षण में आइसीटी का प्रयोग, पर्यावरण अध्ययन व भाषा में नवीनतम शिक्षण विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
बताया गया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की क्षमता संवर्धन करना है ताकि वे विद्यालय में बाल केंद्रित शिक्षा प्रदान कर सकें. बच्चे स्थायी अधिगम प्राप्त कर उस ज्ञान का उपयोग अपने जीवन में करके सफल नागरिक बने.
मौके पर प्रशिक्षक संसाधन समूह के राज्य मुख्य साधनसेवी मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, अभय कुमार, ममता कुमारी, बीआरपी विनोद कुमार सिंह, अजय राज व मुनेश्वर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.