जिले के थुम्मा पंचायत के एक प्राथमिक विद्यालय का मामला
Advertisement
कार्य में कोताही, राशि की होगी वसूली
जिले के थुम्मा पंचायत के एक प्राथमिक विद्यालय का मामला प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी थी खबर प्रधान, पर्यवेक्षक व शिक्षा समिति सचिव को मिला दंड सीतामढ़ी : स्कूल के भवन निर्माण में कोताही बरतने व कार्य अधूरा रहने के बावजूद पूर्ण बताने के मामले में प्रधान शिक्षिका के अलावा पर्यवेक्षक व शिक्षा समिति […]
प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी थी खबर
प्रधान, पर्यवेक्षक व शिक्षा समिति सचिव को मिला दंड
सीतामढ़ी : स्कूल के भवन निर्माण में कोताही बरतने व कार्य अधूरा रहने के बावजूद पूर्ण बताने के मामले में प्रधान शिक्षिका के अलावा पर्यवेक्षक व शिक्षा समिति के सचिव बुरी तरह फंस गये है. भवन मद की राशि 30240 रुपये तीनों से वसूल की जायेगी. लोकायुक्त के आदेश पर सर्व शिक्षा के डीपीओ ने तीनों को उक्त राशि शिक्षा समिति के खाते में जमा करा सूचित करने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि स्कूल भवन में अनियमितता की बावत प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी.
पूरे प्रखंड में चली थी जांच की कार्रवाई
गौरतलब है कि उक्त एक स्कूल का मामला उजागर होने के बाद लोकायुक्त द्वारा रून्नीसैद्पुर प्रखंड के तमाम प्रावि व मवि के भवनों व संसाधनों की जांच करायी गयी थी. लोकायुक्त कार्यालय के डीएसपी विपिन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में जांच को टीम आयी थी. जांच में टीम को काफी अनियमितता मिली थी. 321 में से मात्र 10 स्कूलों को ही पूर्ण पाया गया था. उक्त मामले की अगली सुनवाई सात फरवरी 20 को होनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement