सीतामढ़ी : डुमरा थाने की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की बाइक के साथ दूसरा युवक को पकड़ा है. मामले में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भी खुलासा हुआ है.
गिरफ्तार युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहान थाना क्षेत्र के श्रीपुर नारायण टोला पुरनहिया निवासी रोज मोहम्मद के पुत्र नौशाद आलम के रुप में की गयी है.
उसके पास से चोरी की बाइक (बीआर 30एन 3744) व दो मास्टर चाबी बरामद किया गया है. डुमरा थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद ने गुरुवार को बताया कि युवक के पास से बरामद बाइक सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव निवासी जोगलाल साह के पुत्र विनय कुमार की है. पकड़ा गया युवक पांच फरवरी 2020 को दोपहर एक बजे डुमरा कोर्ट परिसर से उक्त बाइक चोरी करते धराया था. इस संबंध में बाइक मालिक ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया है कि वह निजी कार्य से कोर्ट आया था. बाइक स्टैंड कर कोर्ट में गया था, इसी क्रम में उक्त युवक बाइक स्टार्ट करने लगा. हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे. इस क्रम में तैनात पुलिस कर्मी पैथर मोबाइल के मनीष कुमार व सन्नी कुमार ने बाइक समेत युवक को दबोच लिया. पूछताछ में उसने नाम का खुलासा किया.
उसने अपने दो साथियों का नाम भी बताया है. जिसमें पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहान थाना क्षेत्र के खोरेहिया निवासी उत्तीम प्रसाद का पुत्र सरोज कुमार एवं छोटू शामिल है. पुलिस को देखकर दोनों युवक भाग निकला. मालूम हो कि जिला मुख्यालय समेत शहर से इन दिनों लगातार बाइक की चोरी हो रही है. डुमरा थाने की पुलिस ने बुधवार को भी बाइक चोरी करते एक युवक को गिरफ्तार किया था.