मामले की गंभीरता को देख एसपी ने दिया जांच का आदेश
Advertisement
मेहसौल ओपी प्रभारी पर लगे आरोप की जांच शुरू
मामले की गंभीरता को देख एसपी ने दिया जांच का आदेश सीतामढ़ी : नशे में गिरफ्तार दो युवकों से रिश्वत नहीं मिलने पर उपद्रव फैलाने के आरोप में जेल भेज देने के मामले में मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद के खिलाफ तहकीकात शुरू हो गयी है. एसपी अनिल कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते […]
सीतामढ़ी : नशे में गिरफ्तार दो युवकों से रिश्वत नहीं मिलने पर उपद्रव फैलाने के आरोप में जेल भेज देने के मामले में मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद के खिलाफ तहकीकात शुरू हो गयी है.
एसपी अनिल कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को सर्कल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव को जांच कर अविलंब रिपोर्ट सौंपने का स्पष्ट निर्देश दिया है.
पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो एसपी का निर्देश मिलने के बाद सर्कल इंस्पेक्टर तेज गति से मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. जानकार बता रहे है कि दोनों युवकों के मामले में कई ऐसे साक्ष्य उभर कर सामने आ रहे है, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि ओपी प्रभारी रजा अहमद पर कार्रवाई तय है.
परिजनों द्वारा शिकायत मिलने पर प्रभात पड़ताल में साक्ष्य के साथ यह स्पष्ट हो गया कि रिश्वत मिलने के लालच में दोनों युवक को निर्धारित 24 घंटे से अधिक लॉकअप में रखा गया. वहीं मामले के अनुसंधानकर्ता ने भी दोनों युवकों पर उपद्रव फैलाने की घटना से इनकार किया.ओपी प्रभारी ने स्वीकार किया कि दोनों युवक सिर्फ नशे के हालत में गिरफ्तार किये गये थे और उन्हें एसपी के निर्देश पर संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement