थाना क्षेत्र के बलिगढ़ के पास हादसा
Advertisement
टेंपो पलटने से महिला की मौत, दो जख्मी
थाना क्षेत्र के बलिगढ़ के पास हादसा मेहसौल गांव की रहनेवालीहै मृतका ममता देवी जख्मी अनिता व रेखा का सीएचसी में चल रहा इलाज रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर-पुपरी पथ पर थाना क्षेत्र के बलिगढ़-तरमा के बीच लचका के समीप गुरुवार की देर रात एक टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से टेंपो में सवार एक महिला की घटनास्थल […]
मेहसौल गांव की रहनेवालीहै मृतका ममता देवी
जख्मी अनिता व रेखा का सीएचसी में चल रहा इलाज
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर-पुपरी पथ पर थाना क्षेत्र के बलिगढ़-तरमा के बीच लचका के समीप गुरुवार की देर रात एक टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से टेंपो में सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य महिला व एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी.
मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के गंगवारा बुजुर्ग पंचायत के मेहसौल गांव वार्ड संख्या-नौ निवासी काली मांझी की पुत्री ममता देवी (उम्र 26 वर्ष) के रूप में की गयी है.
जख्मी की पहचान उसी गांव के रूदल मांझी की पत्नी अनीता देवी (उम्र 36 वर्ष) व रूदल मांझी की पुत्री रेखा कुमारी (उम्र 8 वर्ष) के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात बलिगढ़ से सरस्वती पूजा देखकर टेंपो से मृतका अपने घर मेहसौल वापस लौट रही थी. अचानक नियंत्रण खो देने के कारण टेंपो बलिगढ़-तरमा के बीच लचका के समीप पलट गयी. दुर्घटना की जानकारी मिलते हीं आस-पड़ोस के ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी स्थानीय थाना व गंगवारा बुजुर्ग पंचायत के मुखिया सजी अहमद को दी.
जानकारी मिलते ही रून्नीसैदपुर पुलिस व मुखिया सजी अहमद घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के पश्चात दोनों जख्मी अपने घर वापस हुए. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना में मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement