सीतामढ़ी : मंडल कारा में तैनात सहायक जेल अधीक्षक मिथिलेश कुमार को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. 31 अगस्त 2019 को मंडल कारा में कुख्यात संसीमित सजावार बंदी(अन्य मामलों में विचाराधीन) पिंटू तिवारी उर्फ पिंटू झा के जन्मदिन पार्टी मनाते, केक काटते व भोज करते बंदियों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कारा एवं सुधार सेवाएं(कारा निरीक्षणालय) गृह विभाग के महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने लापरवाही बरतने के आरोप में श्री कुमार को दो सितंबर 2019 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उपकारा शेरघाटी(गया) था. कारा विभाग के आइजी ने जारी आदेश के मुताबिक श्री कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबन मुक्त करते हुए उन्हें महिला मंडल कारा बक्सर में तैनात किया गया है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने के बिंदु पर अलग से निर्णय लिया जायेगा.
वीडियो वायरल होने के बाद पिंटू तिवारी उर्फ पिंटू झा समेत 18 बंदियों के विरूद्ध डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर के अधीक्षक राजीव कुमार सिंह के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहायक अधीक्षक समेत चार उच्च कक्षपाल एवं तीन कक्षपाल को निलंबित कर दिया गया था.