शासी निकाय एवं प्रबंधन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
Advertisement
किसान कॉलेज के दो व्याख्याता और एक आदेशपाल सेवामुक्त
शासी निकाय एवं प्रबंधन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय सीतामढ़ी : शहर से सटे बरियापुर स्थित आरकेपीएलडी किसान कॉलेज के प्रबंधन एवं शासी निकाय ने संयुक्त रूप से कॉलेज के दो व्याख्याताओं व एक आदेशपाल को बर्खास्त कर दिया है. कॉलेज के प्राचार्य सह सचिव कौशल किशोर सिंह ने बयान जारी […]
सीतामढ़ी : शहर से सटे बरियापुर स्थित आरकेपीएलडी किसान कॉलेज के प्रबंधन एवं शासी निकाय ने संयुक्त रूप से कॉलेज के दो व्याख्याताओं व एक आदेशपाल को बर्खास्त कर दिया है. कॉलेज के प्राचार्य सह सचिव कौशल किशोर सिंह ने बयान जारी कर बताया कि 20 जनवरी को कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में शासी निकाय एवं प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कॉलेज के व्याख्याता प्रो नरेंद्र कुमार व प्रो रामप्रीत महतो समेत आदेशपाल शंकर ठाकुर को बर्खास्त करने का सर्वसम्मति निर्णय लिया गया.
प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि प्रो नरेंद्र कुमार 21 अगस्त 2019 से, प्रो रामप्रीत महतो एक फरवरी 2019 से व आदेशपाल शंकर ठाकुर एक अप्रैल 2019 से बगैर अनुमति के कॉलेज से अनुपस्थित हैं. प्रो नरेंद्र कुमार कॉलेज में व्याख्याता के पद पर रहते हुए ऑक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक के पद पर बने हुए हैं, जो कानून का उल्लंघन है.
उनसे दो बार स्पष्टीकरण समेत शपथ-पत्र मांगा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसी तरह प्रो रामप्रीत महतो अवैध शैक्षणिक प्रमाण-पत्र पर नौकरी कर रहे थे. वे नौकरी में रहते हुए बीए एवं एमए की डिग्री प्राप्त कर व्याख्याता कैसे बन गये, इसको लेकर उनसे स्पष्टीकरण एवं शपथ-पत्र मांगा गया था, लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया.
वहीं, आदेशपाल शंकर ठाकुर सातवीं उतीर्ण जिस प्रमाण-पत्र के आधार पर आदेशपाल की नौकरी कर रहे थे, वह अवैध प्रमाण-पत्र था. पांचवीं तक की पढ़ाई किस विद्यालय से की थी, उनसे इसकी जानकारी मांगी गयी, लेकिन उन्होंने भी न तो प्रमाण-पत्र और न शपथ-पत्र दिया. प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2014 से मिलनेवाली सरकारी अनुदान की राशि से दोनों व्याख्याता समेत आदेशपाल को वंचित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement