प्रात: 8.29 से शुरू होकर 11.23 बजे तक रहेगा ग्रहण का प्रभाव
Advertisement
कल तीन घंटे के लिए लगेगा खंडग्रास सूर्यग्रहण
प्रात: 8.29 से शुरू होकर 11.23 बजे तक रहेगा ग्रहण का प्रभाव सीतामढ़ी : पौष अमावस्या, गुरुवार, 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनियां के कई देशों में लगेगा. यह सूर्य ग्रहण खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा. स्थानीय पंडित मुकेश कुमार मिश्रा के अनुसार ग्रहण मिथिला क्षेत्र में गुरुवार को […]
सीतामढ़ी : पौष अमावस्या, गुरुवार, 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनियां के कई देशों में लगेगा. यह सूर्य ग्रहण खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा.
स्थानीय पंडित मुकेश कुमार मिश्रा के अनुसार ग्रहण मिथिला क्षेत्र में गुरुवार को पूर्वाह्न 8.29 बजे से लेकर 11.23 बजे तक दिखाई देगा. करीब तीन घंटे के ग्रहण काल का स्पर्श समय सुबह 7.29 बजे, मध्य समय 10.00 बजे व मोक्ष समय 11.23 बजे है. धर्मशास्त्रीय वचन के अनुसार समस्त जलाशय का जल गंगाजल के समान पवित्र हो जाता है.
सूर्य ग्रहण में सूतक ग्रहण प्रारंभिक समय से 12 घंटे पूर्व ही लागू होता है. सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक बाल, वृद्ध, रोगी एवं गर्भवती स्त्रियों को छोड़कर अन्य लोगों को भोजन या जलपान नहीं करना चाहिए.
ग्रहण काल के दौरान पूजा व दान का विशेष महत्व : पौराणिक मान्यतानुसार ग्रहण प्रारंभ होने से पूर्व स्नात करना चाहिए. मध्य काल में भगवत भजन, कीर्तन, जप, हवन एवं स्तोत्र आदि का पाठ करना श्रेयस्कर होता है. वहीं, मोक्ष माल यानी ग्रहण के समाप्ति काल में यथा शक्ति अन्न, वस्त्र, मिष्ठान, धातु, बर्तन व द्रव्य का दान करना चाहिए.
पुन: अंत में स्नान करके श्री विष्णु का स्मरण करना चाहिए. उसके बाद असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए रोगियों को भगवान शिव के मृत्युंजय रूप का स्मरण करते हुए अपने सामने धातु निर्मित कटोरा को घी या तेल से भरकर उसमें सिक्का डालकर अपना मुखड़ा देखना चाहिए.
वहीं, अंत में फल, वस्त्र, दक्षिणा के साथ उस छायापात्र का दान करना चाहिए. ग्रहण अवधि में आकाश की ओर देखना निषिद्ध होता है. ग्रहण समाप्ति के बाद स्नानोपरांत सभी यज्ञोपवीत धारियों को जनेउ अवश्य बदलना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement