सीतामढ़ी : नानपुर थाना क्षेत्र के बहेरा जाहिदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान ग्रामीण निरंजन राय के रूप में की गयी है.
सदर अस्पताल में नगर थाना पुलिस को दिये बयान में पीड़ित ने ग्रामीण मो नन्हे, गुड्डू, मो जमशेद, मो महताब, मो जाकिर को आरोपित किया है. कहा कि छह दिसंबर की सुबह आठ बजे चौक पर चाय पी रहा था, तभी विवाद को लेकर सभी आरोपी घेरकर मारपीट करने लगे. बाद में ग्रामीण के बीच-बचाव के बाद जान बची. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती हुआ.