सदर डीएसपी के नेतृत्व में बनी एसआइटी ने शुरू की छापेमारी
Advertisement
पूसा पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस ने तीन को उठाया
सदर डीएसपी के नेतृत्व में बनी एसआइटी ने शुरू की छापेमारी कई जगहों पर पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ में जुटी पुलिस समस्तीपुर : पूसा पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी विकास बर्मन ने एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी का नेतृत्व सदर डीएसपी प्रितिश कुमार कर रहे हैं. टीम […]
कई जगहों पर पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ में जुटी पुलिस
समस्तीपुर : पूसा पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी विकास बर्मन ने एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी का नेतृत्व सदर डीएसपी प्रितिश कुमार कर रहे हैं. टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम अचार्य, डीआइयू प्रभारी संजय कुमार, पूसा थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार के साथ-साथ चकमेहसी एवं कल्याणपुर थानाध्यक्ष को भी शामिल किया गया है. जानकारी के अनुसार, एसआईटी में शामिल पदाधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर घटना के बाद से लगातार अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. मंगलवार की रात टीम ने संदेह के आधार पर अलग-अलग स्थानों से तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है.
जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर रखकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस के अनुसार पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे तो खराब थे. इसके बावजूद पुलिस ने घटना में शामिल आपराधिक गिरोह की पहचान कर ली है. यहां बता दें कि मंगलवार की दोपहर राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित पेट्रोल पंप पर दो अपाचे बाइक सवार आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की थी.
इस दौरान अपराधियों ने कैश काउंटर पर मौजूद पंप के मैनेजर वीरेंद्र सिंह को लूटपाट का विरोध करने पर गोली मार दी थी, वहीं रविरंजन कुमार नामक कर्मी के सिर पर पिस्टल के बट से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. मैनेजर वीरेंद्र सिंह के सीने में अपराधियों ने दो गोली मारी है. समाचार प्रेषण तक उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement