19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेला में पेट्रोल पंप से Rs 8.61 लाख की लूट

सीतामढ़ी/परिहार : जिले के बेला थाना क्षेत्र के नरगा गांव स्थित मेसर्स पूर्वे पेट्रोलियम से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 8.61 लाख रुपये लूट लिए. घटना रविवार रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर सह नोजल मैन विश्वनाथ […]

सीतामढ़ी/परिहार : जिले के बेला थाना क्षेत्र के नरगा गांव स्थित मेसर्स पूर्वे पेट्रोलियम से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 8.61 लाख रुपये लूट लिए. घटना रविवार रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर सह नोजल मैन विश्वनाथ राउत को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है. विरोध करने पर श्री राउत को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी भी कर दिया, जिसे इलाज के लिए गांव के ही निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.

वह बथनाहा थाना क्षेत्र के नरहर गांव का रहनेवाला है. सूचना मिलने पर सुरसंड सर्किल इंस्पेक्टर फारूख हुसैन व थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस की विशेष टीम ने अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की, परंतु अपराधियों का सुराग नही मिल सका.

सोमवार को लूट में शामिल अपराधियों की खोज को लेकर एसएसबी के श्वान दस्ता का भी सहयोग लियाबाकीगया, लेकिन सफलता नहीं मिली. दोपहर बाद एसपी अनिल कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने पंप के मैनेजर से घटना की जानकारी ली.

लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस टीम सीसीटीवी खंगाल रही है. एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना के विभिन्न बिंदुओं पर जांच चल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंप के मैनेजर श्री राउत प्रतिदिन की तरह पंप पर ही सोया था. रात्रि लगभग 11 बजे वह लघुशंका करने रूम से बाहर निकला.

इसके बाद वापस रूम में जाने पर दो अपराधी धक्का देकर पंप के काउंटर रूम में घुस गये. पिस्टल के बल पर मैनेजर को बंधक बनाकर गोदरेज के ड्रॉल से पूरा कैश निकाल लिया. मैनेजर ने जब विरोध किया तो एक अपराधी ने पिस्टल के बट से जख्मी कर दिया. वहीं झोला में कैश रखकर रूम का दरवाजा बंद करते हुए भाग निकला. रूम से मैनेजर के शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गये, जिसके बाद लूट का खुलासा हुआ. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें