21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खाद-बीज दुकान में छापा, हिरासत में संचालक

पेट्रोल पंप मालिक व खाद बीज दुकानदार से चल रहा था विवाद परिहार : नरगा पेट्रोल पंप में लूट की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी पुलिस टीम ने सोमवार को स्थानीय खाद-बीज दुकान में छापेमारी की. अवैध रुप से बगैर लाइसेंस के संचालन में दुकानदार रविरंजन शर्मा को हिरासत में लिया है. बीएओ कामेश्वर […]

पेट्रोल पंप मालिक व खाद बीज दुकानदार से चल रहा था विवाद

परिहार : नरगा पेट्रोल पंप में लूट की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी पुलिस टीम ने सोमवार को स्थानीय खाद-बीज दुकान में छापेमारी की.

अवैध रुप से बगैर लाइसेंस के संचालन में दुकानदार रविरंजन शर्मा को हिरासत में लिया है. बीएओ कामेश्वर प्रसाद ने खाद बीज दुकानदार रविरंजन शर्मा के दुकानदार मे रखे यूरिया का सात बैग, डीएपी 12 बैग, मिक्चर छह बैग, सल्फर 20 किलो, सल्फेट छह बैग, पोटास आठ बैग व गेहूं बीज का नौ बैग के अलावा दवा जब्त कर लिया. बीइओ ने बताया की किसी लाइसेंस प्राप्त दुकान को सुरक्षित दे दिया जायेगा.

वहीं अवैध रुप से दुकान चलाने पर दुकानदार रविरंजन शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस के मुताबिक पूर्व मे पेट्रोल पंप मालिक व खाद बीज दुकानदार से विवाद चल रहा था.

पेट्रोल पंप मालिक अजय पूर्वे व खाद बीज दुकानदार में लाइसेंस को लेकर व दुकान में गलत लोगों के जमावड़ा को लेकर कई बार दोनों मे अनबन हो चुका था. मामला बेला थाना तक पहुचा था. पेट्रोल पंप मालिक लूट को इससे जोड़कर देख रहे हैं.

मालूम हो की तीन वर्ष पूर्व किसान सेवा केंद्र के नाम से खाद बीज का दुकानदार अजय पूर्वे के नाम से लाइसेंस था. उसके बाद लाइसेंस रिन्युअल नहीं हो सका और यह खाद बीज दुकान अवैध रुप रविरंजन शर्मा चला रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें