सोनबरसा : थाना क्षेत्र के सोनबरसा-रजवाड़ा मुख्य पथ में रजवाड़ा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर बालू लदा ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ का परखच्चा उड़ गया.
Advertisement
बाइक सवार की मौत पर हंगामा, जाम
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के सोनबरसा-रजवाड़ा मुख्य पथ में रजवाड़ा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर बालू लदा ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ का परखच्चा उड़ गया. मृतक की पहचान पकड़िया गांव निवासी स्व बिलट साह के 58 वर्षीय पुत्र […]
मृतक की पहचान पकड़िया गांव निवासी स्व बिलट साह के 58 वर्षीय पुत्र रामचंद्र प्रसाद साह के रुप में की गयी है. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकला. इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष मो एकराम खां, दारोगा सत्येंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की तथा आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक श्री साह अपनी बाइक (बीआर 06एन 2114) से घर से सोनबरसा बाजार की तरफ आ रहे थे. इसी क्रम में सोनबरसा की तरफ से आ रही बालू लदे ट्रक (यूपी 44पी 8395) से कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
दुर्घटना इतना भयावह था कि मृतक के शरीर का कई भाग इधर-उधर पड़ा था. पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड दस्ता मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से उक्त दुर्घटना हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement