पीड़िता इंदू देवी ने बच्चों को छोड़ भागकर बचायी जान
Advertisement
रून्नीसैदपुर में गला रेत पत्नी की हत्या का प्रयास
पीड़िता इंदू देवी ने बच्चों को छोड़ भागकर बचायी जान महिला थाने में पति मुकेश राम को किया आरोपित 10 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, तीन बच्चों की मां है इंदू सीतामढ़ी : जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खोपी गांव में एक विवाहिता की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया. हालांकि पीड़िता इंदू […]
महिला थाने में पति मुकेश राम को किया आरोपित
10 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, तीन बच्चों की मां है इंदू
सीतामढ़ी : जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खोपी गांव में एक विवाहिता की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया. हालांकि पीड़िता इंदू देवी वहां से जान बचाकर मायके आयी और मां पार्वती देवी को आपबीती सुनायी.
घटना रविवार देर रात की है. पीड़िता का इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया गया. उसके चेहरा व गले पर जख्म का निशान साफ तौर पर दिख रहा है. पीड़िता ने घटना की बाबत महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पति मुकेश राम को आरोपित किया है. बताया है कि दहेज को लेकर अक्सर पति झगड़ा व मारपीट करता था.
छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रतिदिन विवाद होता रहता है. कभी दहेज के लिए, तो कभी घर का काम न करने का बहाना बनाकर. इसी बीच रविवार की देर रात्रि आरोपित मुकेश राम ने धारदार हथियार से इंदू की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया. जख्मी हालत में महिला ने जैसे-तैसे जान बचाकर अपने मायके पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविंद फंदह गांव वार्ड नंबर-तीन पहुंची. वृद्ध मां पार्वती देवी को अपने उपर जूल्म की कहानी सुनायी.
मालूम हो कि इंदू देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व मुकेश राम के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. इंदू के पिता ने उपहार स्वरूप 50 हजार रुपये व अन्य कई सामान भी दिया था. शादी के बाद से ही पति द्वारा तरह-तरह का बहाना बनाकर इंदू को प्रताड़ित करने लगा. इंदू की पिता की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. वह प्रताड़ित होकर भी जैसे-तैसे ससुराल में ही अपना जीवन-यापन करने लगी. उसके तीन बच्चे हैं.
जिसमें पुत्र गुलशन कुमार(नौ वर्ष) व पुत्री रिंकू कुमारी (पांच वर्ष) तथा पिंकी कुमारी (चार वर्ष) शामिल है. तीनों बच्चे अभी पति के पास ही है. उसने आशंका जतायी है कि कहीं उसका पति तीनों बच्चों को गायब कर दूसरी शादी न रचा ले. थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement