सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भुतही मुरदहिया पोखर के समीप गुरुवार को सरेशाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक निरंजन कुमार(35) भुतही वार्ड नंबर-छह निवासी अरविंद महतो का पुत्र था.
Advertisement
सोनबरसा में सरेशाम मुखिया के भांजे की गोली मार हत्या
सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भुतही मुरदहिया पोखर के समीप गुरुवार को सरेशाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक निरंजन कुमार(35) भुतही वार्ड नंबर-छह निवासी अरविंद महतो का पुत्र था. वह रिश्ते में पंचायत के मुखिया मनोज कुमार का भांजा बताया जा रहा है. गंभीर […]
वह रिश्ते में पंचायत के मुखिया मनोज कुमार का भांजा बताया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी निरंजन को टेंपो से उपचार के लिए शहर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन अधिकारियों व पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. मुखिया ने बताया कि मृतक पूरे दिन उसके साथ था. शाम में छठ पर्व को लेकर मुरदहिया पोखर के ध्वस्त सीढ़ी घाट पर मिट्टी भरायी का काम किया जा रहा था.
वह स्वयं भी वहां मौजूद थे. इसी क्रम में संध्या लगभग छह बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां आया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. इसी क्रम में निरंजन के सिर में दो गोली लगी और वहीं गिर पड़ा. मुखिया ने बताया कि अपराधी उनकी हत्या करने के उद्देश्य से आया था. उन्होंने भागकर अपनी जान बचायी. चार हमलावरों में एक गांव के ही महेश महतो का पुत्र शंकर कुमार है, जिसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.
रोज-रोज गोलीबारी की घटना से दहशत का माहौल है. मुखिया संघ की बैठक आयोजित कर वे लोग विकास कार्य करना बंद कर देंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है. परिजन का बयान दर्ज करने के बाद ही खुलासा होगा. युवक की मौत के बाद नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पुलिस बल के साथ अस्पताल में कैंप कर रहे हैं. निरंजन की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement