सीतामढ़ी : नगर के जानकी स्थान रीगा रोड वार्ड नंबर-2 निवासी पूर्व शिक्षक रामानंद प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिल रही है.
Advertisement
पूर्व शिक्षक को मिल रही जान से मारने की धमकी
सीतामढ़ी : नगर के जानकी स्थान रीगा रोड वार्ड नंबर-2 निवासी पूर्व शिक्षक रामानंद प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिल रही है. श्री प्रसाद ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक को आवेदन भेजकर जान की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत जगजीवन निवासी जितेंद्र […]
श्री प्रसाद ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक को आवेदन भेजकर जान की गुहार लगायी है.
आवेदन में कहा है कि शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत जगजीवन निवासी जितेंद्र तिवारी, अशोगी निवासी गोलू साह उर्फ अविनाश साह एवं मधुसूदन सिंह उर्फ मुरलीधर सिंह द्वारा पूर्व में हत्या की नीयत से हमला करता आ रहा है. कहा है कि हत्या के उद्देश्य से ही उनके घर के पानी टंकी में जहर डाल दिया गया था. इस संदर्भ में उनके द्वारा केस भी दर्ज किया गया है.
आरोपितों पर घर हड़पने की साजिश करने की बात कही है. आवेदन में उल्लेख किया है कि आरोपितों के भय से वह दीपावली व छठ नहीं मना रहे हैं. मामले में एसपी से आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी तथा जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement