सीतामढ़ी : शनिवार की सुबह तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सदर अस्पताल व आसपास में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के तत्वावधान में कोटपा कानून के अनुपालन नहीं करने वाले के खिलाफ अभियान चलाया गया.
एनसीडीओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि कोटपा घारा-6ए के अंतर्गत तंबाकू उत्पाद बेचनेवाले दुकानदारों व सेवन करनेवालों का चालान काटा गया. जिसमें छह दुकानदारों से बतौर जुर्माना 1200 व तंबाकू सेवन करनेवाले एक व्यक्ति से 100 रुपये की वसूली की गयी. अभियान में स्वाथ्यकर्मी मुकुल कुमार, गोविंद कुमार, किशोर कुमार, संतोष कुमार मौजूद थे.