18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों की घुसपैठ होगी नाकाम

भारत-नेपाल के कमांडेंट स्तर के अधिकारियों की को-ऑर्डिनेशन बैठक हुई, बढ़ायी गयी चौकसी प्रभात खबर ने 13 सितंबर को प्रकाशित की थी खबर सीतामढ़ी : नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की पाक आतंकियों की साजिश को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. […]

भारत-नेपाल के कमांडेंट स्तर के अधिकारियों की को-ऑर्डिनेशन बैठक हुई, बढ़ायी गयी चौकसी

प्रभात खबर ने 13 सितंबर को प्रकाशित की थी खबर
सीतामढ़ी : नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की पाक आतंकियों की साजिश को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.
इसको लेकर पड़ोसी देश नेपाल में तैनात सशस्त्र प्रहरी बल के साथ समन्वय स्थापित किया गया है. बुधवार को सशस्त्र सीमा बल के 51 वीं बटालियन के सोनबरसा सी कंपनी प्रांगण में भारत व नेपाल के कमांडेंट स्तर के अधिकारियों की को-ऑडिनेशन बैठक हुई.
बैठक में दोनों देश की सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल व नेपाल सशस्त्र प्रहरी के अधिकारियों ने सीमा की सुरक्षा में एक-दूसरे को सहयोग करने पर सहमति जतायी.
बैठक में हाल के दिनों में नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में पाक आतंकियों की घुसपैठ की आशंका पर भी गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. जिसमें यह बताया कि खुफिया विभाग की सूचना के आलोक में यह स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तान के सात संदिग्ध आतंकी काठमांडू के रास्ते वीरगंज पहुंचे हैं, जहां उनकी योजना भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर भारत के महानगरों को निशान बनाने की हो सकती है.
नेपाली अधिकारियों ने कहा कि नेपाल सुरक्षा एजेंसियों की इस पर पूरी नजर है. को-ऑडिनेशन बैठक में शामिल एसएसबी 51 वीं बटालियन के कमांडेंट नवीन कुमार ने बताया कि मुख्य तौर पर नौ बिंदुओं पर चर्चा की गयी है.
जिसमें सीमा की सुरक्षा को लेकर फोकस रहा. बैठक में भारत-नेपाल सीमा के साथ सुरक्षा परिदृश्य, हथियारों, मादक पदार्थों और तस्करी, धार्मिक कटरपंथी, नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी, भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी, भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण, भारत-नेपाल सीमा पर उग्रवादी और माओवादी की गतिविधियों पर नजर रखना, लापता व्यक्तियों, नेपाली महिलाओं और बच्चों की जानकारी साझा करना मुख्य बिंदु रहा.
मालूम हो कि प्रभात खबर ने 13 सितंबर 2019 के अंक में ‘नेपाल पहुंचे पाकिस्तान के सात आतंकवादी’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. बैठक में एसएसबी के उप कमांडेंट सत्येंद्र कुमार, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रोहित कुमार यादव, कन्हौली कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर बिशन दास, नेपाल के सर्लाही जिले के सशस्त्र प्रहरी 10 वीं वाहिनी के एसपी विनोद राज श्रेष्ठ, त्रिभुवन नगर बीओपी के इंस्पेक्टर रामहरी रीमल, खुटावाना बीओपी इंस्पेक्टर सुमन कुमार, संग्रामपुर बीओपी इंस्पेक्टर जय बहादुर, जिला सुरक्षा कैंप सर्लाही के इंस्पेक्टर संजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें