सीतामढ़ी : जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के खिरोधर पंचायत के कन्हौली गांव में सोमवार की रात एक विवाहिता की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी गयी.
Advertisement
विवाहिता की रस्सी से गला दबाकर हत्या, तीन नामजद
सीतामढ़ी : जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के खिरोधर पंचायत के कन्हौली गांव में सोमवार की रात एक विवाहिता की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी गयी. वहीं आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से शव को फंदे से लटका दिया गया. मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद पुलिस बल के […]
वहीं आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से शव को फंदे से लटका दिया गया. मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान गौरीशंकर महतो की पत्नी सोनम कुमारी के रुप में की गयी है. दहेज में बोलेरो गाड़ी की मांग पूरी नहीं करने पर पति व सास-ससुर द्वारा हत्या करने की बात सामने आ रही है.
इस संबंध में मृतका के पिता शिवहर जिले के परसौनी बैज निवासी शंकर पासवान के फर्द बयान के आधार पर थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मृतका के पति गौरीशंकर महतो, ससुर कामेश्वर महतो एवं सास अनीता देवी को आरोपित किया गया है. घटना के बाद से ही आरोपित घर छोड़कर फरार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में आरोपित लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement