सीतामढ़ी : स्थानीय मंडल कारा से मंगलवार की शाम 37 बंदियों को राज्य के विभिन्न जेलों में स्थानांतरित किये जाने की कार्यवाही पूरी करने के बाद बुधवार की अहले सुबह भेजा गया. इसमें दरभंगा के बहेड़ी में डबल इंजीनियर मर्डर केस में आरोपित पिंटू तिवारी भी शामिल है. कारा एवं सुधार सेवाएं (कारा निरीक्षणालय), पटना के आइजी मिथिलेश मिश्र की मुहर लगने के तत्काल बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन बंदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया गया. आइजी ने बंदियों के स्थानांतरण की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, पप्पू नायक, विकास महतो, बुधन ठाकुर, महेश पासवान एवं रूस्तम खां को केंद्रीय कारा गया, धीरज जायसवाल, पिंटू सिंह, कन्हैया सिंह, मो अकरम खान एवं इमरान खान को केंद्रीय कारा बक्सर, सर्वेश दास, राकेश राय, सुबोध पासवान, विकास झा, पिंटू झा, छोटू सिंह को विशेष केंद्रीय कारा (तृतीय खंड) भागलपुर, इंदल महतो, अभिषेक उर्फ आयुष, मोनू कुमार, चंचल ठाकुर, संजय महतो उर्फ ललवा, मो शहाबुद्दीन, धीरज कुमार सिंह, अजातशत्रु को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर, पिंटू तिवारी, मोनू सिंह, पंकज कुमार उर्फ पंकज मिश्रा, दिनेश कुमार उर्फ दिनेश यादव एवं शेषनाथ सिंह को मंडल कारा अररिया, दिग्विजय मिश्रा, मुकेश सिंह, सोहन कुमार एवं प्रदीप गिरी को मंडल कारा कटिहार, गोविंद कुमार, मो रसूल खान, कमलेश कुमार एवं नारायण महतो को मंडल कारा बेतिया स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर के तृतीय खंड में पूर्व में स्थानांतरित मुरारी सिंह, केशव सिंह, विकास कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, सरोज राय, चिरंजीवी सागर उर्फ चिरंजीवी भगत, मुकेश पाठक एवं निकेश दूबे अगले छह महीने वहीं रहेंगे. मालूम हो कि बीते दिनों शातिर पिंटू तिवारी के जन्मदिन पार्टी के जश्न का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गयी थी.