10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद व तस्करी पर रोक लगाने पर बनी सहमति

सुरसंड : भारत-नेपाल के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर सीमा सुरक्षा, आतंकवाद व तस्करी पर रोक लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा को लेकर शुक्रवार को बी कंपनी भिट्ठामोड़ में दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा, हथियारों, मादक पदार्थों, नकली भारतीय मुद्रा व सीमा से होनेवाली मानव तस्करी […]

सुरसंड : भारत-नेपाल के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर सीमा सुरक्षा, आतंकवाद व तस्करी पर रोक लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा को लेकर शुक्रवार को बी कंपनी भिट्ठामोड़ में दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा, हथियारों, मादक पदार्थों, नकली भारतीय मुद्रा व सीमा से होनेवाली मानव तस्करी की रोकथाम पर चर्चा की गयी.

वहीं धार्मिक कट्टरपंथियों, सीमा का अतिक्रमण, भारत-नेपाल सीमा पर उग्रवादियों व माओवादियों की गतिविधि पर नजर रखने व नेपाली महिला व बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी साझा करने समेत कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.

मौके पर एसएसबी के कमांडेंट नवीन कुमार, उप कमांडेंट सत्येंद्र कुमार, उप निरीक्षक सामान्य सह कंपनी कमांडर बिरसा कच्छप, नेपाल के महोत्तरी जिले के सशस्त्र प्रहरी बल 9 वीं वाहिनी के एसपी निरकृष्णा अधिकारी, निरीक्षक स्टाफ ऑफिसर नंदाराज राय व बाहरी सीमा चौकी के निरीक्षक नामराज पुदसहाने मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें