17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग से Rs 40 लाख का नुकसान

सीतामढ़ी : नगर के डुमरा रोड स्थित गिरिजा एजेंसी (बजाज वर्ल्ड) नामक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में मंगलवार की रात बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग में लगभग 40 लाख का नुकसान हुआ है. इस संबंध में प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर मृत्युंजय कुमार झा उर्फ प्रदीप झा ने बुधवार को मेहसौल ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज […]

सीतामढ़ी : नगर के डुमरा रोड स्थित गिरिजा एजेंसी (बजाज वर्ल्ड) नामक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में मंगलवार की रात बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग में लगभग 40 लाख का नुकसान हुआ है.

इस संबंध में प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर मृत्युंजय कुमार झा उर्फ प्रदीप झा ने बुधवार को मेहसौल ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि रात्रि लगभग 8.30 बजे वह प्रतिष्ठान का शटर गिराकर ताला बंद कर दुकान के ऊपरी मंजिल स्थित आवास में चला गया. रात्रि लगभग 9.15 बजे उपर वाली छत से अचानक धुआं निकलते देख जब नीचे आया तो दुकान के नीचे आग का गोला दिखा. तत्काल परिवार समेत छत पर जाकर शोर मचाया तो आसपास के लोग जुटे.
रात के लगभग 9.30 बजे फायर बिग्रेड दस्ता को फोन किया गया, जिस पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ी आकर आग बुझाने का काम शुरू किया. दुकान के उपरी मंजिल पर निवास कर रहे श्री झा पड़ोसी डॉ सुशील नारायण मिश्रा की छत से परिवार की दो महिला व पांच बच्चों के साथ सुरक्षित निकलने में सफल रहे. आग की लपट देखकर आसपास के घरों व दुकान में भागम-भाग की स्थिति हो गयी.
सूचना मिलने पर सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, एएसपी ऑपरेशन विजय शंकर सिंह, डुमरा सीओ समीर शरण, मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद पुलिस बल के साथ पहुंचकर आग बुझाने के काम की निगरानी की. आग से दुकान में रखा टीवी, फ्रीज, गीजर, पंखा, कुलर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन समेत कई बहुमूल्य सामान जलकर बर्बाद हो गया. आग से मकान को भी काफी क्षति हुई है. छत व दीवार में कई जगहों पर फट कर दरारें आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें