11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस दुर्घटना में मरनेवालों की संख्या हुई आठ, 21 यात्री अब भी हैं लापता

हादसा : नेपाल के त्रिशूली नदी में गिरी थी यात्री बस, रेसक्यू ऑपरेशन जारी मृतकों में सीतामढ़ी के दो यात्रीभी शामिल 45 यात्रियों को लेकर मलंगवासे काठमांडू जा रही थी बस घायलों का काठमांडू के ट्रामासेंटर में चल रहा इलाज बैरगनिया :सीमा पार नेपाल के धादिंग जिले के त्रिशूली नदी में यात्रियों से भरी बस […]

हादसा : नेपाल के त्रिशूली नदी में गिरी थी यात्री बस, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

मृतकों में सीतामढ़ी के दो यात्रीभी शामिल

45 यात्रियों को लेकर मलंगवासे काठमांडू जा रही थी बस

घायलों का काठमांडू के ट्रामासेंटर में चल रहा इलाज

बैरगनिया :सीमा पार नेपाल के धादिंग जिले के त्रिशूली नदी में यात्रियों से भरी बस को पलटने से हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को आठ हो गयी.

रेस्क्यू में लगी नेपाली सेना द्वारा तीन और शवों को नदी से निकाला गया है. बस में सवार 21 यात्री अभी भी लापता हैं. बरामद शवों में पांच की पहचान की जा चुकी है. जबकि तीन की पहचान अभी भी नहीं हो सकी है. मृतकों में सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना के अररिया के अजय दास, विजय पटेल, कंडक्टर ऋषि उप्रेती, मलंगवा के सुनील कुमार श्रीवास्तव, उनकी पत्नी नीमा देवी के रूप में की गयी है. बरामद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

तनहू के एसपी राजकुमार वैदबार ने बताया कि तीन शवों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है. बताया कि मलंगवा से 45 यात्रियों को लेकर काठमांडू के लिये चली सृष्टि डीलक्स बस(ना 6ख-7469) सड़क से 100 मीटर नीचे त्रिशूली नदी में गिर गयी थी. मलंगवा से चली पृथ्वी यातायात समिति के बस में टिकट लेने वाले यात्रियों की सूची के अनुसार उक्त बस में आठ यात्री भारतीय थे. जिसमे सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा, मेजरगंज व कन्हौली थाना क्षेत्र के छह व मुजफ्फरपुर जिले के दो व शेष नेपाल के सर्लाही व रौतहट जिले के यात्री सवार थे. घायल 16 यात्रियों का इलाज ट्रामा सेंटर काठमांडू व शेष घायलों का इलाज अन्य अस्पतालों में चल रहा है. 21 यात्रियों का पता नहीं चल सका है.

एसपी ने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा मोटर वोट की मदद से त्रिशूली नदी में लापता यात्रियों की तलाश की जा रही है. बस में सवार यात्रियों के परिजनों को घटनास्थल व काठमांडू के अस्पतालों में पहुंचने का सिलसिला जारी है. परिजनों के चीख चीत्कार से घटनास्थल पर मातमी सन्नाटा पसरा है. लापता यात्रियों की खोज में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बस को नदी से बाहर निकाला जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें