21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिशूली नदी में बस गिरी, पांच की हुई मौत

घटना : मलंगवा से काठमांडू जा रही थी यात्री बस, 25 लोग लापता धादिंग जिले में हादसा, चालक समेत 16 यात्रियों को बाहर निकाला बस में सोनबरसा व मुजफ्फरपुर के कुछ यात्री भी थे सवार बैरगनिया :सीमा से सटे नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा से काठमांडू जा रही बस को धादिंग जिले के त्रिशूली […]

घटना : मलंगवा से काठमांडू जा रही थी यात्री बस, 25 लोग लापता

धादिंग जिले में हादसा, चालक समेत 16 यात्रियों को बाहर निकाला
बस में सोनबरसा व मुजफ्फरपुर के कुछ यात्री भी थे सवार
बैरगनिया :सीमा से सटे नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा से काठमांडू जा रही बस को धादिंग जिले के त्रिशूली नदी में शुक्रवार को बस गिर जाने से पांच यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं 25 यात्री लापता हैं. जबकि 16 यात्रियों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
बस में 45 लोग सवार थे. धादिंग के प्रमुख जिलाधिकारी भगीरथ पांडेय के अनुसार, दुर्घटना में जान गंवाने वाले सर्लाही के ब्रह्मपुरी वार्ड 4 के राजनारायण रौनियार, पत्नी शोभा रौनियार, भतीजा सौरव रौनियार, अजय दास व विजय कुर्मी के शव को नदी से बाहर निकाला गया है. प्रमुख जिलाधिकारी ने बताया कि मलंगवा से 45 यात्रियों को लेकर चली नाइट बस नंबर ना 6 ख 7469 शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे त्रिशूली नदी में पुल से नीचे गिर गयी.
बस में सर्लाही जिले के विष्णु गांव के खुश रंजन, कौडेना के महम्मद मतलङ्ग, लक्ष्मीपुर के मनीष राय, औरही के रवि कुमार, मुजफ्फरपुर के आशीष कुमार, सोनबरसा थाना के अररिया के दिलीप दास, त्रिभुवन नगर के राजनारायण रौनियार, मलंगवा के भाग्यनारायण महतो, कन्हौली थाना के लरकवा के रामबाबू यादव, दीपेश राय, सोनबरसा थाना के संग्रामपुर गांव के संजय राय, कोआरी के अजय ठाकुर, कविलसी अगरवा के नवीन कुमार महतो, चकर्घटा के राकेश राउत, गम्हरिया के दिनेश ठाकुर, पर्सा मोड़ के धीरेंद्र शर्मा, मलंगवा के संजीव चौधरी, अरविंद सिंह, अनीश राय, भूपेंद्र कुमार, रोहित कुमार, सुशील श्रीवास्तव, हरिपुर के योगेंद्र चौधरी व अमित लामा सवार थे. पुलिस ने 16 लोगों को सकुशल नदी से बाहर निकाला है.
जिसमें भूपेंद्र एफव, अनीश राय, सुनीता रोका, शिखर कुमार महतो, राकेश बैठा, संजय बैठा, जहेन्द्र ठाकुर, रोहित कुमार मंडल, शमीम राजा, धोरेन्द्र ठाकुर, चालक लक्ष्मण जमर कटेल, विजय राय, दिनेश ठाकुर, भोगेन्द्र चौधरी व राहुल का नाम शामिल है. प्रमुख जिलाधिकारी ने बताया कि लापता यात्रियों की तलाश जारी है. डीएम ने बताया कि प्रथमदृष्टया पता चला है कि चालक को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी. बताया कि नेपाली सेना व सशस्त्र प्रहरी द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है. बस दुर्घटना के बाद उस पर सवार यात्रियों के परिजनों के बीच दहशत कायम हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें