हादसा : पुल पर से संतुलन बिगड़ने पर नदी में गिरा युवक
Advertisement
लखनदेई नदी में डूबने से मौत
हादसा : पुल पर से संतुलन बिगड़ने पर नदी में गिरा युवक बलिगढ़ का रहने वालाथा धनंजय कुमार रून्नीसैदपुर :थाना क्षेत्र के देवनाबुजुर्ग पंचायत के बलिगढ़ कटही पुल के समीप बुधवार की देर शाम बलिगढ टोला वार्ड संख्या 8 निवासी कैलाश राय के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार की मौत लखनदेई नदी के बाढ़ के […]
बलिगढ़ का रहने वालाथा धनंजय कुमार
रून्नीसैदपुर :थाना क्षेत्र के देवनाबुजुर्ग पंचायत के बलिगढ़ कटही पुल के समीप बुधवार की देर शाम बलिगढ टोला वार्ड संख्या 8 निवासी कैलाश राय के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार की मौत लखनदेई नदी के बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गयी.
बताया गया कि बुधवार की देर शाम मृतक अपने घर से टहलने निकला था. इसी बीच बलिगढ़ टोला के हनुमान मंदिर के पास स्थित पुल पर वह बैठ गया.
अचानक संतुलन खोने से वह पुल के नीचे गहरे पानी में गिर गया. गिरने की जानकारी मिलते हीं आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. कुछ युवकों ने डूब रहे युवक को तलासने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर परिजनों ने भी तलाश करना आरंभ किया.
पूरी रात काफी खोजबीन के बावजूद भी युवक का पता नहीं चलने पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह सीओ अश्विनी कुमार व थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह को दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के सअनि अशोक कुमार किस्कु घटनास्थल पहुंचे.
सीओ अश्विनी कुमार ने उक्त घटना की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी. जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची व मोटरबोट के सहारे डूबे हुए युवक की तलाश में जुट गयी.
एसडीआरएफ टीम की करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक झाड़ी से युवक के शव को बरामद कर लिया.
थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजन के बयान के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलवक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement