35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीरज, अजातशत्रु के नेपाल भागने की आशंका

शनिवार को गिरोह के साथ पुलिस की हुई थी मुठभेड़ सात से आठ राउंड फायरिंग करते भागा धीरज व अजातशत्रु मोनू से पूछताछ के बाद ठिकाने की तलाश रही पुलिस सीतामढ़ी/सुप्पी :शातिर धीरज सिंह व उसके खास शार्गिद अजातशत्रु के नेपाल भागने की आशंका है. हालांकि सुप्पी थाने की पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर […]

शनिवार को गिरोह के साथ पुलिस की हुई थी मुठभेड़

सात से आठ राउंड फायरिंग करते भागा धीरज व अजातशत्रु
मोनू से पूछताछ के बाद ठिकाने की तलाश रही पुलिस
सीतामढ़ी/सुप्पी :शातिर धीरज सिंह व उसके खास शार्गिद अजातशत्रु के नेपाल भागने की आशंका है. हालांकि सुप्पी थाने की पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर उसके ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही है. शनिवार की सुबह ढेंग रेलवे स्टेशन के समीप सुप्पी थाने की पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया था, लेकिन पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए दोनों दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. इसी रात पुलिस ने धीरज के खास सहयोगी मोनू कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह को देसी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.
रीगा सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मोनू से चली पूछताछ के आधार पर ही पुलिस टीम धीरज व अजात शत्रु को दबोचने की कार्रवाई में जुटी है. धीरज, सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव का व अजात शत्रु नानपुर थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव का रहनेवाला है. दोनों के पास से बरामद बाइक लूट अथवा चोरी के होने की आशंका है. उधर, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के बयान के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें धीरज सिंह एवं अजात शत्रु को आरोपित किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. बॉर्डर पर भी इनकी गतिविधि पर पूरी नजर रखी जा रही है. मालूम हो कि धीरज की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी है. उसके गिरोह से शनिवार को दूसरी बार पुलिस से मुठभेड़ हुई है. मुखबिरी के शक पर ही गिरोह के अपराधियों ने राजपुर गांव में पंकज सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें