23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश हत्याकांड में छोटू और मधु सिंह गिरफ्तार

सीतामढ़ी : शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी राजेश राय उर्फ राजेश यादव की हत्या में संलिप्त शातिर राहुल सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं मधुरेंद्र सिंह उर्फ मधु सिंह बुधवार की रात बेतिया नगर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बेतिया नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस […]

सीतामढ़ी : शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी राजेश राय उर्फ राजेश यादव की हत्या में संलिप्त शातिर राहुल सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं मधुरेंद्र सिंह उर्फ मधु सिंह बुधवार की रात बेतिया नगर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बेतिया नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों को इमली चौक से स्टेशन चौक की तरफ जाते गिरफ्तार कर लिया. इसमें राहुल पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के गवंद्री परसौनी एवं मधु इसी थाना क्षेत्र के इजोरबाड़ा गांव का रहनेवाला है.

तलाशी के क्रम में दोनों के पास से दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस तथा बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की अपाचे बाइक बरामद किया गया है. बेतिया एसपी जयंत कांत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उक्त दोनों अपराधी किसी की हत्या के उदेश्य से बेतिया आये थे या किसी लूट की घटना को अंजाम देने, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. सूचना मिली थी कि उजले रंग के बाइक से दो अपराधी शहर में भ्रमण कर रहे हैं. उन्हें इमली चौक से स्टेशन चौक की ओर जाते हुए देखा गया है.
सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ रास्तों की नाकाबंदी कर स्टेशन चैक के समीप सघन वाहन चेकिंग आंरभ कर दी. इसी दौरान समाहरणालय की ओर से संदिग्ध परिस्थितियों में अपाचे बाइक पर सवार दो युवक आते हुए दिखायी दिये. चौक पर पुलिस को खड़ा देख वे अपनी बाइक मोड़कर वापस होने लगे. संदेह होने पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ाये युवकों की तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से लोडेड देसी पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया गया.
पुलिस टीम ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. सघन पूछताछ के क्रम में दोनों ने शिवहर जिले में पिछले महीने एक व्यक्ति की हत्या करने की बात स्वीकार की. इन लोगों ने बताया कि इनरवा थाना क्षेत्र के सद्दाम के कहने पर वे यहां आये थे. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि मोतिहारी जेल में बंद नीतेश सिंह के लिए दोनों काम करते हैं. उसी के कहने पर बेलसंड के बगल के गांव में शिवहर जिला में जाकर करीब 25 दिन पूर्व एक व्यक्ति की हत्या गोली मारकर की थी. दोनों युवक आपराधिक मामलों में मोतिहारी जेल में भी रह चुका है. आजाद हिंद फौज के नीतेश के कहने पर तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी राजेश की हत्या की थी. यह भी खुलासा किया गलतफहमी में दोनों ने राजेश की हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें