19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, प्राथमिकी

सीतामढ़ी : डुमरा स्थित चित्रगुप्त मंदिर कमेटी के चुनाव को लेकर सोमवार को दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दोनों गुट की तरफ से एक-दूसरे पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डुमरा कैलाशपुरी वार्ड नंबर-11 निवासी जितेंद्र कुमार ने प्राथमिकी में मोहल्ले के ही अभिनव कुमार, संगीत कुमार, सोहन कुमार […]

सीतामढ़ी : डुमरा स्थित चित्रगुप्त मंदिर कमेटी के चुनाव को लेकर सोमवार को दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दोनों गुट की तरफ से एक-दूसरे पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डुमरा कैलाशपुरी वार्ड नंबर-11 निवासी जितेंद्र कुमार ने प्राथमिकी में मोहल्ले के ही अभिनव कुमार, संगीत कुमार, सोहन कुमार को आरोपित किया है. वहीं दूसरे गुट के कैलाशपुरी वार्ड नंबर-9 निवासी अभिनव श्रीवास्तव ने प्राथमिकी में जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू श्रीवास्तव समेत 20 से 25 अज्ञात को आरोपित किया है. जितेंद्र ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह जब मुजफ्फरपुर जाने के लिए घर से निकला था, इसी क्रम में आरोपितों ने घेर लिया तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.वहीं पॉकेट से 16 हजार रुपया भी छीनने का आरोप लगाया है.

घटना का कारण बताया है कि चित्रगुप्त मंदिर आमसभा की बैठक 23 जून को होनेवाली थी और सभी लोग आधिकारिक रुप से अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद के आदेश के बावजूद 16 जून को आमसभा कर अध्यक्ष व सचिव का चुनाव कर लिया, जिसका विरोध करने पर मारपीट को अंजाम दिया गया. उधर अभिनव ने जितेंद्र पर पिछले सचिव अभिमन्यु श्रीवास्तव द्वारा बनाये गये वाट्सअप ग्रुप(चित्रगुप्त धाम) पर पिता के विरुद्ध अपशब्द लिखने का आरोप लगाया है.

कहा है कि इसकी शिकायत करने पर गाली-गलौज कर मारपीट किया तथा गले से सोने का चेन छीन लिया. इतना हीं नहीं पुलिस से शिकायत करने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें