मेजरगंज : बसबिट्टा एसएसबी 20वीं बटालियन सी कंपनी के जवानों ने शुक्रवार की रात बॉर्डर पिलर संख्या-339/4 के समीप से तस्करी के 31 मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अन्य कुछ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा.
पुलिस गिरफ्त में आये तस्कर की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी फिरोज ठुकरैल के रूप में की गयी. जब्त मवेशियों को फिलहाल कुआरी मदन गांव स्थित ढ़ाठ संचालक को सौंपा गया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एसएसबी के मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार की लिखित शिकायत के आलोक में आरोपित तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि रात के अंधेरे में सभी मवेशियों को तस्कर द्वारा भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश कराया जा रहा था, जिसे नाका पर तैनात जवानों ने पकड़ लिया. आरोपित तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह बसबिट्टा के सत्तार मियां के लिए काम करता है.