बैरगनिया : पचटकी राम गांव में गुरुवार को बकरी चराने को लेकर विवाद में कुछ लोगों द्वारा दो लड़की समेत तीन लोगों को चाकू मारकर घायल किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में घायल सुबी कुमारी, खुशबू कुमारी व राम सहाय कुमार का सीएचसी में इलाज कराया गया. मामले में जख्मी खुशबू कुमारी की माता व राजेश महतो की पत्नी उर्मिला देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही ज्योतिक सहनी, विजय सहनी,जोखन सहनी, गीता देवी,सुंदर देवी व सुदामा देवी को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में उर्मिला देवी ने आरोप लगाया गया है कि उसकी पुत्री खेत में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान आरोपितों ने उसकी पुत्री सुबि कुमारी को गाली-गलौज करने लगा. जब ऐसा करने से वह मना की तो उसके साथ आरोपितों द्वारा मारपीट किये जाने लगा.