22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौतिक सत्यापन के बाद एक सप्ताह के अंदर भेजी जाएगी राशि

सीतामढ़ी : बीते करीब तीन वर्षों में नगर परिषद क्षेत्र के कुल 399 गरीब परिवारों पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जा सका है. पिछले वर्ष द्वितीय चरण के लिए आवेदन लिये गये थे. आवेदनों के आलोक में आरइपीएल नामक कंपनी द्वारा सर्वे कर विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया था. कई सारी त्रुटियों के कारण […]

सीतामढ़ी : बीते करीब तीन वर्षों में नगर परिषद क्षेत्र के कुल 399 गरीब परिवारों पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जा सका है. पिछले वर्ष द्वितीय चरण के लिए आवेदन लिये गये थे. आवेदनों के आलोक में आरइपीएल नामक कंपनी द्वारा सर्वे कर विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया था.

कई सारी त्रुटियों के कारण विभाग द्वारा सभी आवेदनों को नगर परिषद को लौटा दिया गया तथा भौतिक सत्यापन के आधार पर सूची तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया. कुल 2001 आवेदनों के आलोक में भौतिक सत्यापन किया गया. इनमें से कुल 1584 आवेदकों को योग्य माना गया. सूची तैयार कर विभाग को भेजा गया.

शेष आवेदकों के आवेदनों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया. किसी का मकान पक्का था तो कोई नियमावली को पूरा नहीं कर पा रहा था, तो किसी ने उत्सुकता नहीं दिखाई. कुल स्वीकृत 1584 लाभार्थियों को कार्यादेश जारी करते हुए गड्ढ़े की खुदाई समेत अन्य आवश्यक काम शुरू कराने का निर्देश जारी किया गया है. जो लाभार्थि नियमानुसार काम शुरू कराएंगे, सत्यापन के बाद उनके खाते में एक सप्ताह के अंदर राशि भेज दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें