सीतामढ़ी : एसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी ने दो माह पूर्व रीगा में फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक की हत्या व लूट के विभिन्न मामलों का खुलासा किया है. सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में टीम ने शुकवार की रात विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर उक्त घटना में शामिल सरगना समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कंपनी के चार कर्मचारी भी शामिल है.
Advertisement
हत्या व लूट मामले में छह गिरफ्तार
सीतामढ़ी : एसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी ने दो माह पूर्व रीगा में फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक की हत्या व लूट के विभिन्न मामलों का खुलासा किया है. सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में टीम ने शुकवार की रात विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर उक्त घटना में शामिल सरगना समेत छह […]
इन अपराधियों के पास से 7.65 एमएम का पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, लूटी गयी 26 हजार 700 राशि के अलावा दो बैग, लूट की मोबाइल समेत आठ मोबाइल, बाइक तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार सरगना रोहित कुमार पिता महेंद्र चौधरी, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत जगदंबा नगर बैरिया वार्ड नंबर-15 का रहनेवाला है.
उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर ओपी अंतर्गत गटीले निवासी विक्रम कुमार पिता नीतेश कुमार सिंह के अलावा मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना अंतर्गत बाजीतपुर निवासी संजीव कुमार पिता तुलसी राय, मोतीपुर थाना क्षेत्र के गरिया निवासी शिवम कुमार पिता राघो तिवारी, समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी रौशन कुमार पिता विश्वनाथ साह एवं मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार निवासी कुंदन कुमार शाही पिता देवेंद्र शाही को भी गिरफ्तार किया गया है. इसमें संजीव, शिवम, रौशन व कुंदन भारत फाइनेंस कंपनी का हीं कर्मचारी है.
एसपी अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 28 मार्च 2019 को रीगा में भारत फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शाखा प्रबंधक राजकुमार मालाकार से इन अपराधियों ने 6.50 लाख कैश लूटने के बाद गोली मार दी थी. इलाज के क्रम मे प्रबंधक की मौत हो गयी. हत्या व लूट की गुत्थी सुलझाने तथा इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. इस क्रम में परसौनी-रीगा मुख्य पथ में रेवासी हाइस्कूल के पास वाहन चेकिंग के क्रम में रोहित को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने हत्या व लूट में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया.
उसकी निशानदेही पर टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी, जिसमें कंपनी के कर्मी समेत अन्य पांच लोग भी पकड़े गये. इनकी गिरफ्तारी से जिले के रून्नीसैदपुर, रीगा, सुप्पी, बथनाहा के अलावा मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण जिले में लूट के 14 कांडों का खुलासा हुआ है. हत्या व लूट के मामले में तीन अपराधी अभी जेल में है.
एक और अपराधी अभी बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. छापेमारी टीम में रीगा सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा, रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement