सीतामढ़ी : डुमरा रोड शांतिनगर मोहल्ले निवासी बीएसएफ जवान रामकृपाल चौधरी के हत्या की साजिश उनके पुत्र अरविंद कुमार ने रची थी.
Advertisement
2.70 लाख सुपारी देकर बेटे ने रची थी रामकृपाल की हत्या की साजिश
सीतामढ़ी : डुमरा रोड शांतिनगर मोहल्ले निवासी बीएसएफ जवान रामकृपाल चौधरी के हत्या की साजिश उनके पुत्र अरविंद कुमार ने रची थी. अरविंद ने वैशाली जिला के कांट्रेक्ट किलर मोस्टर मोनू को पिता के हत्या की सुपारी 2.70 लाख रुपया में दी थी. यह सनसनी खुलासा वैशाली जिला अंतर्गत महुआ थाना पुलिस की गिरफ्त में […]
अरविंद ने वैशाली जिला के कांट्रेक्ट किलर मोस्टर मोनू को पिता के हत्या की सुपारी 2.70 लाख रुपया में दी थी. यह सनसनी खुलासा वैशाली जिला अंतर्गत महुआ थाना पुलिस की गिरफ्त में आये स्थानीय अपराधी मास्टर मोनू, राहुल झा व छोटु नामक अपराधी ने पुलिस के सामने किया है. वैशाली पुलिस से सूचना मिलने के बाद तीनों को रिमांड पर लेने की तैयारी जिला पुलिस कर रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.
गैंग लीडर मास्टर मोनू ने पुलिस को बताया है कि बीएसएफ जवान के हत्या की सुपारी उसके पुत्र अरविंद ने उसे 2.70 लाख रुपया में दी थी. कुल भुगतान हो जाने के बाद गत एक फरवरी 19 को गैंग के सदस्य सुजीत को रेकी कर लाइनर का काम दिया गया. सुजित से सूचना मिलने के बाद एक बाइक पर सवार छोटू व राहुल झा ने शांतिनगर मोहल्ला के समीप बाइक से आ रहे रामकृपाल चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
पुत्र के साथ किराये के मकान में रहते थे पिता : वह पिछले डेढ़ साल से शांतिनगर मोहल्ले में गुड्डू झा के मकान में किरायेदार रह रहे थे. साथ में उनका पुत्र अरविंद कुमार चौधरी भी रह रहा था. अरविंद निजी सिक्यूरिटी कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में काम करने की बात सामने आयी थी. बताया गया था कि अरविंद की सास शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी. सुबह अरविंद अपने पिता के साथ अस्पताल में सास से मिलने गया था. बाइक से लौटने के क्रम में सुबह आठ बजे सीतामढ़ी-डुमरा मुख्य पथ में घटना को अंजाम दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement