सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी के समीप मंगलवार को एक व्यक्ति की बाइक का डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये लेकर अज्ञात युवक भागने लगा. युवक का पीछा करने पर वह पैसा फेंक कर फरार हो गया.
वहीं पैसा सड़क पर गिरा देखकर आसपास के ठेला दुकानदार पैसा लुटने लगे, जिसे पीड़ित बंसबरिया निवासी राधेश्याम कुमार ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ठेला दुकानदार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मेहसौल पुलिस ने पकड़े गये तीन व्यक्ति से 30 हजार रुपये बरामद कर पीड़ित को दे दिया.
मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद ने बताया कि राधेश्याम ने बताया कि वह एसबीआइ बाजार शाखा से पैसा निकाल कर घर जा रहा था कि सुरसंड रोड मेहसौल गुमटी से पहले बाइक पंक्चर हो गया. पंक्चर बनाने के दौरान अज्ञात चोर डिक्की तोड़कर बैग से पैसा निकाल कर भागने लगा.