33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी

रून्नीसैदपुर : विद्युत चोरी की बाबत स्थानीय थाना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.कनीय विद्युत अभियंता संजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत 15 मई को विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान मोरसंड निवासी अरूण कुमार सिंह व माधोपुर सुल्तानपुर निवासी शंभू दास को एलटी […]

रून्नीसैदपुर : विद्युत चोरी की बाबत स्थानीय थाना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.कनीय विद्युत अभियंता संजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत 15 मई को विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान मोरसंड निवासी अरूण कुमार सिंह व माधोपुर सुल्तानपुर निवासी शंभू दास को एलटी तार में टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी अपने आवासीय घर में करते पाया गया.

इन दोनों के विरुद्ध क्रमशः 11 हजार 812 रुपये व 5312 रुपये की क्षति विभाग को पहुंचाने का दावा किया गया है. वहीं एक अन्य प्राथमिकी में कहा है कि विगत 8 मई को छापेमारी के दौरान सैदपुर गांव निवासी रामसेवक साह के जिम्मे 14807 रुपया पूर्व का बकाया होने के कारण उनका विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया था.

छापेमारी के दौरान एलटी तार में टीका फंसाकर अपने आवासीय परिसर में विद्युत का उपभोग करते पाये गये, जिसके कारण विभाग को पूर्व बकाया समेत कुल 18 हजार 557 रुपये की क्षति का दावा किया गया है. वहीं सैदपुर निवासी मो कयूम के यहां पूर्व से 50 हजार 142 रुपये बकाया होने के कारण उनका भी विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था. छापेमारी के दौरान आवासीय परिसर में टोका फंसा कर विद्युत का उपभोग करते पाये जाने के कारण इनके विरुद्ध पूर्व बकाया समेत कुल 53 हजार 849 रुपये की क्षति का दावा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें