साइकिल से घर लौटने के क्रम में हुआ हादसा
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर मोरसंड गांव 23 माइल के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी युवती ने देर रात इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया.
मृतका थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव निवासी श्याम झा की पुत्री अंजलि कुमारी(उम्र 18 वर्ष) इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात सिलाई-कटाई व बुनाई का काम सीखने प्रखंड मुख्यालय साइकिल से जाती थी. सोमवार की शाम गांव के पास हीं किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
ग्रामीणो के सहयोग से परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. वहां हालत खराब होने पर पीएमसीएच ले जाया जा रहा था. मृतका के पिता अत्यंत हीं निर्धनता का सामना कर रहे हैं. पुरोहित के रूप में पूजा पाठ का काम कर तथा मेहनत मजदूरी कर वे किसी तरह से अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं.
उन्हें सिर्फ पांच पुत्री है. अंजलि अपनी पांच बहनों में तीसरी थी. सबसे बड़ी रंजीता कुमारी की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व बेलसंड प्रखंड स्थित मारर गांव में हुई है, जबकि दूसरी अमृता कुमारी की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व खड़का वसन्त गांव में हुई है. श्याम झा अपनी तीसरी पुत्री की शादी के लिए सुयोग्य वर की तलाश में थे. चौथी दिव्या कुमारी व पांचवी रंभा कुमारी गांव के हीं विद्यालय में पढ़ाई कर रही है.