सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौड़ा गांव में बुधवार की रात दहेज की मांग पूरी नही करने पर एक विवाहिता की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी गयी. मृतका नीलम देवी (28) जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर सुभई निवासी मुरारी साह की पत्नी थी.
Advertisement
दहेज की खातिर रस्सी से गला घोंटकर विवाहिता की हत्या
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौड़ा गांव में बुधवार की रात दहेज की मांग पूरी नही करने पर एक विवाहिता की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी गयी. मृतका नीलम देवी (28) जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर सुभई निवासी मुरारी साह की पत्नी थी. वह आठ माह की गर्भवती भी थी. […]
वह आठ माह की गर्भवती भी थी. सूचना मिलने पर डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की तथा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतका के ससुर विनोद साह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका की मां चंद्रकला देवी के बयान पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.प्राथमिकी में मृतका के पति मुरारी साह के अलावा ससुर विनोद साह, सास मंजू देवी, देवर किशन साह, गोपाल साह, राजा कुमार एवं कन्हैया कुमार को आरोपित किया है.
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव निवासी स्व शिवशंकर की पुत्री नीलम देवी की शादी 29 जून 2011 को प्रेमनगर सुभाई गांव निवासी विनोद साह के पुत्र मुरारी साह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. उपहार में मायके पक्ष के लोगों द्वारा सोना व चांदी के जेवरात के साथ नगद दो लाख रुपया व अन्य सामान भी दिया था.
इधर दहेज में दो लाख कैश व बाइक की मांग को लेकर पति द्वारा मृतका को बराबर प्रताड़ित किया जाता था. कई बार उसे मायके तक पहुंचता देता था. दहेज में सामान नही मिलने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. मृतका तीन बच्चों की मां थी. उसे एक पुत्र व दो पुत्री है तथा चौथा बच्चा गर्भ में पल रहा था. मृतका का पति मेथौड़ा में सोना-चांदी की दुकान करता है तथा काशी सिंह के मकान में किरायेदार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. नीलम की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement