जमुआ पंचायत के वार्ड नंबर 07 के लोगों ने किया प्रदर्शन
बैरगनिया : जमुआ पंचायत के वार्ड-7 की एससी-एसटी एवं ओबीसी समाज की महिला-पुरुषों ने सोमवार को गांव में अब तक बिजली उपलब्ध नहीं होने के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण चुनाव से पूर्व बिजली नहीं आने पर वोट का बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं. खास कर महिलाओं में बिजलीविभाग व सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. वार्ड सदस्य मानती देवी ने बताया कि पड़ोस के सभी गांवों में बिजली जल रही है, लेकिन महादलित व अतिपिछड़ी जाति की बहुलता वाले इस वार्ड में अब तक बिजली नहीं आयी है.
ग्रामीण ललन कुमार, गुड्डू कुमार, पनवा देवी, सुरेंद्र राम, गायत्री देवी, मुन्ना कुमार, लाल बाबू राम, छोटाई राम, बेबी कुमारी, सीता देवी व नीलम देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग बिजली के लिए स्थानीय विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय से लेकर प्रदेश स्तर तक के अधिकारियों को बिजली के लिए आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं. बावजूद अब तक गांव में बिजली नहीं पहुंच सकी है.
ग्रामीणों का कहना था कि गांव के विकास के प्रति न तो जनप्रतिनिधि और न अधिकारी गंभीर है. हर बार चुनाव के समय ही नेता लोग गांव में आते हैं और विकास का आश्वासन देकर जाते हैं तो पूरे पांच साल बाद ही चेहरा दिखाते हैं. बताया कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी.
यदि चुनाव पूर्व बिजली नहीं आयी तो ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे. इसको लेकर एक सप्ताह के भीतर ग्रामीणों की बैठक होगी, जिसमें फैसला लिया जायेगा. इस बाबत कनिय विद्युत अभियंता अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गांव में पोलिंग का काम हो चुका है. प्रोजेक्ट एजेंसी के पास केबल नहीं होने के कारण वायरिंग का काम नहीं हो सका है. 30 अप्रैल तक गांव में बिजली पहुंचा दी जायेगी.