13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रस्सी से गला घोंट कर नव विवाहिता की हत्या

दो माह पूर्व मृतका की हुई थी शादी घटनास्थल से फर्स पर पड़ा शव व हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद मृतका की सास मिंटू देवी व ससुर बिरजू गोस्वामी हिरासत में सीतामढ़ी : नगर के जानकी स्थान मंडल नगर वार्ड नंबर-पांच में गुरुवार की सुबह गले में रस्सी कसकर एक विवाहिता की हत्या करने का […]

दो माह पूर्व मृतका की हुई थी शादी

घटनास्थल से फर्स पर पड़ा शव व हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद
मृतका की सास मिंटू देवी व ससुर बिरजू गोस्वामी हिरासत में
सीतामढ़ी : नगर के जानकी स्थान मंडल नगर वार्ड नंबर-पांच में गुरुवार की सुबह गले में रस्सी कसकर एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है.
मृतका की पहचान कृष्ण कुमार गोस्वामी उर्फ गोलू के 18 वर्षीया पत्नी नेहा कुमारी के रुप में की गयी है. दो माह पूर्व हीं उसकी शादी हुई थी. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा, सहायक दारोगा कलक्टर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के ससुर बिरजू गोस्वामी तथा सास मिंटू देवी को हिरासत में लिया है.
पुलिस मृतका के मायके वालों के आने का इंतजार कर रही है. घटनास्थल से एक रस्सी भी बरामद किया गया है. मृतका के सास व ससुर ने ही पुलिस को पतोहू द्वारा पंखा के सहारे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या किये जाने की खबर दी थी. पुलिस जब वहां पहुंची तो शव फर्स पर रखा था तथा वहीं रस्सी भी पड़ा था.
मृतका के चाचा रितेश गोस्वामी ने बताया कि उसकी भतीजी की गले में रस्सी कसकर हत्या की गयी है. मृतका का पति से पहले प्रेम-प्रसंग था. बाद में मृतका ने पति पर यौन शोषण का आरोप लगाकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. इसके दबाव में आकर कृष्ण के परिजन शादी करने पर राजी हो गये. जिसके बाद जनवरी माह में दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई थी.
ननिहाल में ही हुआ था कृष्ण का नेहा से प्रेम: मृतका वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के नगमा गांव निवासी विनोद गोस्वामी की पुत्री थी. इसी गांव में मृतका के पति का ननिहाल भी है. पति पूर्व में अपने नाना देवनारायण गोस्वामी के घर ही रहता था, जहां उसका नेहा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेम-प्रसंग के बीच जब कृष्ण ने शादी से इनकार कर दिया तो नेहा ने उसके विरुद्ध यौन शोषण का आरोप लगाकर केस कर दिया. मामला बढ़ता देखकर कृष्ण के परिजन दोनों की शादी करने पर सहमत हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें