10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा में पलटी वैन, एक की मौत, छह जख्मी

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास एनएच 77 पर मंगलवार की सुबह सोनबरसा की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति को ठोकर मारने के बाद गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं साथ खड़ा दूसरा व्यक्ति […]

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास एनएच 77 पर मंगलवार की सुबह सोनबरसा की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति को ठोकर मारने के बाद गड्ढे में पलट गयी. हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं साथ खड़ा दूसरा व्यक्ति व पिकअप वैन (बीआर 06बीडी 4612) में सवार महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. मृतक की पहचान नारायणपुर गांव निवासी स्व गजेंद्र सिंह के पुत्र अशोक कुमार(56) के रूप में की गयी है.

गंभीर रूप से जख्मी उसी गांव के रामजी साह (55) के अलावा वैन में सवार मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सोनई गांव निवासी रामचंद्र राम(52) एवं गौरीशंकर मंडल(51) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने तीनों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

सूचना मिलने पर डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. उधर, मृतक के भाई छोटन कुमार के बयान पर वैन के अज्ञात चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दुर्घटना में आर्केस्ट्रा पार्टी की दो महिला भी जख्मी हुई है, जो अन्यत्र इलाज करा रही है. दुर्घटनाग्रस्त वैन में आर्केस्ट्रा पार्टी के सदस्य सवार थे.

चालक मौके से फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक अपने ग्रामीण रामजी साह के साथ मॉर्निंग वॉक में निकले थे. सड़क किनारे खड़े होकर दोनों बात कर रहे थे कि इसी क्रम में अनियंत्रित पिकअप वैन दोनों को ठोकर मारते हुए पलट गयी. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस ने पिकअप वैन जब्त कर छानबीन शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें