25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर से कुचल कर युवक की मौत भाई जख्मी, दो घंटे एनएच जाम

रून्नीसैदपुर : एनएच 77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी बस पड़ाव के समीप सोमवार की सुबह डंपर से कुचलकर एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में उसका भाई गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान सैदपुर गांव निवासी किशुन महतो के 18 वर्षीय पुत्र […]

रून्नीसैदपुर : एनएच 77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी बस पड़ाव के समीप सोमवार की सुबह डंपर से कुचलकर एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में उसका भाई गंभीर रुप से जख्मी हो गया.

मृतक की पहचान सैदपुर गांव निवासी किशुन महतो के 18 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार के रुप में की गयी है. जख्मी जितेंद्र महतो का इलाज पीएचसी में चल रहा है. दुर्घटना में मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर व टायर जलाकर एनएच जाम कर दिया. ग्रामीणों ने डंपर (एनएल 02एल 4823) के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उग्र ग्रामीण,मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने व वाहनों की गति सीमा पर रोक लगवाने की मांग कर रहे थे.
सूचना मिलते हीं बीडीओ सरोज कुमार बैठा, सीओ अश्विनी कुमार, थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह व एसआइ रामप्रवेश उड़ांव घटनास्थल पर पहुंचें व ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लगभग दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अशोक राय, पूर्व सरपंच संजीव कुमार की पहल पर ग्रामीण शांत हुए.
बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रदान किये. साथ हीं अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को नियमानुसार मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने डंपर को जब्त करते हुए चालक विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया. वह नवादा जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के गुरधोबा गांव का रहनेवाला है.घटना के बाबत मृतक के भाई संतोष कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें