23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन िदखावे का, सूबे में लगी है अघोषित इमरजेंसी: तेजस्वी यादव

सीतामढ़ी : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, सूबे में प्रशासन सिर्फ देखने को है. यहां अघोषित इमरजेंसी लगा हुआ है. उनके पापा (लालू प्रसाद यादव) को बेवजह जेल में रखा गया है. पापा का समुचित इलाज नहीं कराया जा रहा है. पिछले दिनों पापा से मिलने नहीं दिया गया था. वे काफी मायूस […]

सीतामढ़ी : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, सूबे में प्रशासन सिर्फ देखने को है. यहां अघोषित इमरजेंसी लगा हुआ है. उनके पापा (लालू प्रसाद यादव) को बेवजह जेल में रखा गया है. पापा का समुचित इलाज नहीं कराया जा रहा है. पिछले दिनों पापा से मिलने नहीं दिया गया था. वे काफी मायूस हो गये थे.

तब पापा ने उन्हें जनता की अदालत में जाने को कहा था. उन्हीं के कहने पर यहां आये है. श्री यादव ने कहा कि पलटू चाचा डरे हुए है. चुकी चाचा गलती किये हुए है. इसी कारण भाजपा के साथ चले गये है. महागठबंधन प्रत्याशी डॉ अर्जुन राय के नामांकन के बाद डुमरा हवाई अड्डा मैदान में सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कही.

नीतीश सरकार में तबाह हो गये किसान: शरद. राजद नेता शरद यादव ने कहा कि पीएम
मोदी द्वारा हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने व काला धन वापस लाने की बात कही गयी थी. एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. मोदी झूठों के सरदार है. सुबह, दोपहर व शाम तक मोदी झूठ ही बोलते है. कहा कि भारत में हो रहे चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. हर देश यह जानने को इच्छुक है कि इस बार भारत में लोकतंत्र बचता है या नहीं. संविधान व वोटर खतरे में है. नीतीश कुमार विधान सभा में बोलते थे कि जहर खा लूंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जायेंगे. बाद में पलटी मार गये. नीतीश सरकार में सूबे के किसान तबाह हो गये है. पांच साल में देश नाश हो गया है. मौके पर लोगों के कहने पर श्री यादव ने प्रत्याशी श्री राय को जीत की माला पहनाई.
–भाजपा व जदयू ने बहुत परेशान किया: उपेंद्र
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, सूबे की 40 में से 40 सीटें जीतने का लक्ष्य है और यह लक्ष्य निश्चित तौर पर पूरा होगा. वे काराकाट व उजियारपुर दोनों जगहों से चुनाव लड़ रहे है. दोनों जगहों पर भाजपा व जदयू प्रत्याशी को धूल चटायेंगे. यह दोनों दल बहुत परेशान किया है. राजद मदद नहीं करती, तो नीतीश कुमार सात जन्मों तक सीएम नहीं बनते. सभा की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने की. सभा को पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, विधायक अबु दोजाना, मंगिता देवी, सुनील कुशवाहा, विधान पार्षद दिलीप राय समेत अन्य ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें