सीतामढ़ी/सोनबरसा : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51 वीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार को चेकिंग के क्रम में हनुमान चौक पिलर संख्या 326 से 3.56 लाख करेंसी के साथ एक नेपाली युवक को पकड़ा है.
वह नेपाल से नोट के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम दिनेश यादव पिता सुकदेव राय बताया है. वह नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा गांव का रहनेवाला है. चेकिंग का नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति व जब्त करेंसी को सोनबरसा थाना के हवाले कर दिया गया है.
उक्त व्यक्ति के पास से तीन लाख 56 हजार 555 रुपये नेपाली तथा 40 रुपये के भारतीय नोट बरामद किया गया है. पिछले पांच दिनों के भीतर नेपाल करेंसी बरामदगी की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व उक्त जवानों ने 11.70 लाख की नेपाली करेंसी बरामद किया था. इसमें जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवास लक्ष्मी महतो के पुत्र कपलेश्वर महतो को गिरफ्तार किया था.