बैरगनिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से अगवा किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में अगवा लड़की के पिता ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री की अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
अलग-अलग जगहों से तीन किशोरियों को किया अगवा
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से अगवा किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में अगवा लड़की के पिता ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री की अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही कवाही टोला निवासी रामशंकर कुमार […]
दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही कवाही टोला निवासी रामशंकर कुमार सहनी, सुरेंद्र सहनी, जमुनी देवी, सुरेंद्र सहनी, रघु सहनी, रामबाबू सहनी व सोनफी देवी को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में अगवा लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को आरोपितों ने शादी की नीयत से उसकी लड़की का अपहरण कर लिया है. गांव के लोगों ने उसे बताया कि आरोपितों ने उसकी पुत्री को पूर्वी चंपारण की ओर ले गया है.
थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अगवा लड़की की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
चारा के लिए सरेह गयी थी युवती: मेजरगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव में मवेशी के लिए चारा काटने सरेह में गयी एक युवती का अपहरण कर लिया गया. इस संबंध में अपहृता के पिता ने शुक्रवार को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें डुमरी कला गांव के विकास पासवान, प्रमोद पासवान, कांति देवी एवं अकलेश पासवान को आरोपित किया है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विगत 28 मार्च की शाम उसकी 15 वर्षीया पुत्री मवेशी के लिए चारा लाने गयी, जहां से आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया. खोजबीन के दौरान ग्रामीणों से जानकारी मिली. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
चार लोगों पर प्राथिमकी: बथनाहा. थाना क्षेत्र के मैवी गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए पड़ोसी गांव किशनपुर निवासी मणिकांत नाम व्यक्ति समेत उसके पुत्र व पत्नी समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने लिखित शिकायत के आलोक में जरूरी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुष्टि थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement