बैरगनिया : सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया व गुरहनवा स्टेशनों के बीच लालबकेया नदी रेल पुल पार करने के दौरान शुक्रवार को एक महिला व उसके गोद का दो वर्षीय बच्चा ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गया. हालांकि इस दौरान महिला का एक अन्य तीन वर्षीय बच्चा सुरक्षित बच गया.
जख्मी महिला के सिर में जहां गंभीर चोट लगी है, वहीं उसका एक पैर भी ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है. वहीं डेढ़ वर्षीय बच्चा के कान में गहरा जख्म है. दोनों को ग्रामीणों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बेहोश होने के कारण महिला अपने बारे में कोई जानकारी नही दे पा रही है. मालूम हो कि लालबकेया नदी पर सड़क पुल नहीं होने के कारण लोगो को जान हथेली पर लेकर रेल पुल के रास्ते नदी पार करना पड़ता है. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हमेशा घटती रहती है.