10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ वर्षों से जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना था महेश

सीतामढ़ी : बेला थाने की पुलिस ने मंगलवारकी देर शाम गोरहारी गांव में छापेमारी कर बॉर्डर इलाके का आतंक महेश पासवान को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने परसा गांव में गिरोह के मुख्य लाइनर शेख पप्पू के घर से .315 बोर का एक जिंदा कारतूस व […]

सीतामढ़ी : बेला थाने की पुलिस ने मंगलवारकी देर शाम गोरहारी गांव में छापेमारी कर बॉर्डर इलाके का आतंक महेश पासवान को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने परसा गांव में गिरोह के मुख्य लाइनर शेख पप्पू के घर से .315 बोर का एक जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया है. महेश के अलावा गिरोह के गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत भंडारी एवं विजेंद्र पासवान शामिल है. महेश के विरुद्ध बेला, परिहार व सोनबरसा थाने में डकैती, रंगदारी, जानलेवा हमला, विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट के कुल 12 मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी से सात मामलों का खुलासा हुआ है.
सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महेश पासवान व उसके गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. इससे भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी. उक्त गिरोह द्वारा पिछले आठ वर्षों से विभिन्न डाका कांडों को अंजाम दे रहा था. गिरोह के मुख्य लाइनर पप्पू शेख की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द हीं गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस गिरफ्त में होगा. तीनों ने उक्त सभी कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
जेल में बंद है गिरोह का मास्टरमाइंड कारिक: महेश पासवान ने एक अक्तूबर 2018 को बेला थाना क्षेत्र के नरगा बाजार स्थित सुनील तिवारी की जय माता दी बजाज इंटरप्राइजेज बाइक एजेंसी पर रंगदारी वसूलने व दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. महेश गिरोह का दूसरा मास्टरमाइंड अपराधी कारिक पासवान फिलवक्त नेपाल के जेल में बंद है.
महेश व कारिक गिरोह के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दे रहा था. हाल के वर्षों में बेला, परिहार व सोनबरसा थाना क्षेत्र में हुई डकैती में इसी का गिरोह शामिल था. छापेमारी टीम में बेला थानाध्यक्ष अशोक कुमार, दारोगा विजय कुमार गुप्ता, सहायक दारोगा रामजी यादव, सिपाही शंभू पासवान, मनीष कुमार एवं सादिर हुसैन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें