Advertisement
पुलिस हिरासत से निकले आरोपित थानाध्यक्ष
सीतामढ़ी : डुमरा थाना द्वारा गिरफ्तार दो आरोपितों की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. इस मामले में छह मार्च को आरोपित थानाप्रभारी चंद्र भूषण कुमार सिंह को हिरासत में लेकर रुन्नीसैदपुर थाना को सौंपा गया था, लेकिन वह वहां से निकल गये. उन्हें हिरासत में लिये जाने की सूचना […]
सीतामढ़ी : डुमरा थाना द्वारा गिरफ्तार दो आरोपितों की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. इस मामले में छह मार्च को आरोपित थानाप्रभारी चंद्र भूषण कुमार सिंह को हिरासत में लेकर रुन्नीसैदपुर थाना को सौंपा गया था, लेकिन वह वहां से निकल गये. उन्हें हिरासत में लिये जाने की सूचना पुलिस मुख्यालय को भी भेजी गयी थी.
अब इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रुन्नीसैदपुर थाना के प्रभारी भूदेव दास को भी निलंबित कर दिया गया है. डीआइजी रवींद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने के लिए उन्हें निलंबित किया गया है. आरोपित थाना प्रभारी चंद्रभूषण कुमार सिंह पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हिरासत में दो अपराधियों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने निलंबित आठों पुलिसकर्मी को हिरासत में लेने का निर्देश दिया था. इसे अमली जामा पहनाते हुए आरोपित थानाध्यक्ष श्री सिंह को हिरासत में लेकर रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष भूदेव दास के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement