14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी : दो कर्मियों को बनाया बंधक

सुप्पी, सीतामढ़ीः बिजली विभाग के उदासीन रवैया को देख कर शनिवार को सुप्पी प्रखंडवासी सड़क पर आ गये. सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य संजीत सिंह व सांसद प्रतिनिधि अमोद कुमार पिंटू के नेतृत्व में मनियारी चौक पर बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण काफी आक्रोश में […]

सुप्पी, सीतामढ़ीः बिजली विभाग के उदासीन रवैया को देख कर शनिवार को सुप्पी प्रखंडवासी सड़क पर आ गये. सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य संजीत सिंह व सांसद प्रतिनिधि अमोद कुमार पिंटू के नेतृत्व में मनियारी चौक पर बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण काफी आक्रोश में थे. वे बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

जाम आरंभ होने के पांच घंटे बाद ग्रामीण सुप्पी पावर सब स्टेशन में घुस गये. वहां उन्होंने ऑपरेटर नंद किशोर पोद्दार व सुरेंद्र कुमार को अपने कब्जा में लेकर बंधक बना लिया. दोनों का हाथ बांध कर ग्रामीण अपने साथ जाम स्थल पर ले आये. जहां कुछ देर के बाद उनका हाथ खोल कर जाम स्थल पर बैठा दिया. सूचना मिलने के बाद बीडीओ शत्रुघ्न रजक, सीओ रीतेश वर्मा व सहायक थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. उनके लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं होगी, जाम समाप्त नहीं होगा.

जाम में शामिल ग्रामीण राकेश कुमार झा, संजीत सिंह, विकास झा, सुशील हिसारिया, सत्येंद्र सिंह, दिलीप मंडल, गणोश सिंह, पिंकू, अनिल चौधरी व पिंटू झा समेत अन्य ने बताया कि 10 दिनों से सुप्पी प्रखंड में बिजली नहीं है. कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता वे पूछे जाने पर बताया जा रहा है कि पावर सब स्टेशन में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है. कारण बताया जा रहा है कि रीगा के केबल में फॉल्ट आ जाने से सप्लाइ बंद कर दी गयी है. जाम के कारण सीतामढ़ी-बैरगनिया व सुप्पी-मेजरगंज मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें